योगी के मंत्री बोले, जिसे होली के रंग से बचना है, हिजाब पहन लें


raghuraj singh

UP Minister statement on Holi : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने एक विवादित बयान देते हुए कहा कि जिसे होली के रंग से बचना है वह हिजाब पहन लें। जैसे मुस्लिम महिलाएं हिजाब पहनती हैं, वैसे ही पुरुष भी पहनें। उन्होंने कहा कि इससे टोपी और शरीर दोनों बचे रहेंगे। 

 

रघुराज सिंह ने कहा कि अगर सफेद टोपी वालों को होली के रंग से डर लगता है तो होली के दिन घर में ही नमाज पढ़ें या फिर महिलाओं की तरह हिजाब पहन लें। उन्होंने साफ कहा कि व्यवधान करने वाले घर पर रहे या प्रदेश छोड़ दें। 

 

उन्होंने कहा कि होली साल में एक बार आती है। होली खेलने वाले रंग डालते समय यह नहीं देखते कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है। 

 

योगी के मंत्री ने एएमयू में होली खेलने का समर्थन करते हुए कहा कि एएमयू में राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए वह अपनी पूरी पूंजी लगाने को तैयार हैं। जब मंदिर बनेगा तो पहली ईंट भी वह स्वयं रखना चाहेंगे।

 

गौरतलब है कि इस बार रमजान और होली एक साथ पड़ रहे हैं। जिस दिन होली होगी, उसी दिन रमजान के दौरान जुम्मे की नमाज भी होगी।  

edited by : Nrapendra Gupta

 



Source link

Leave a Reply

Back To Top