EPFO : ATM से पीएफ का पैसे निकालने पर आया बड़ा अपडेट, मनसुख मांडविया ने दी बड़ी जानकारी


EPFO
EPFO News : केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही ईपीएफओ 3.0 संस्करण शुरू करेगा, जिससे ग्राहकों को एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा मिलेगी और साथ ही उन्हें कई अन्य नई सुविधाएं भी मिलेंगी। इसका मतलब है कि ईपीएफओ किसी ​​बैंक के समान हो जाएगा। जैसे बैंक में लेनदेन होता है, वैसे ही आपके पास (ईपीएफओ खाताधारक के पास) ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)’ होगा और आप अपने सारे काम कर सकेंगे। मांडविया ने आज शाम यहां ईपीएफओ के तेलंगाना आंचलिक कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय परिसर का उद्घाटन करने के बाद कहा कि ‘ईपीएफओ 3.0 संस्करण’ बैंकिंग प्रणाली के समतुल्य होगा। 

ALSO READ: क्या है Universal Pension स्कीम, किसको होगा फायदा और क्या है EPFO से इसका संबंध

उन्होंने कहा, आने वाले दिनों में ईपीएफओ ​​का 3.0 संस्करण आने वाला है। इसका मतलब है कि ईपीएफओ किसी ​​बैंक के समान हो जाएगा। जैसे बैंक में लेनदेन होता है, वैसे ही आपके पास (ईपीएफओ खाताधारक के पास) ‘यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन)’ होगा और आप अपने सारे काम कर सकेंगे।

ALSO READ: EPFO ने स्थिर रखी ब्याज दर, जानिए 2024-25 कर्मचारियों को कितना मिलेगा ब्याज?

उन्होंने कहा, आपको न तो ईपीएफओ कार्यालय का चक्कर काटना पड़ेगा और न ही अपने नियोक्ता के पास जाना होगा। यह आपका पैसा है, आप जब चाहें, उसे निकाल सकते हैं। अब आपको ईपीएफओ कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। मैं आपसे वादा करता हूं कि आने वाले दिनों में आप जब चाहें एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे। हम ईपीएफओ ​​में ऐसे सुधार कर रहे हैं।

Mansukh Mandaviya

उन्होंने कहा कि ईपीएफओ मंच में तेजी से बदलाव हो रहे हैं। उन्होंने लाभार्थियों के लिए किए गए उपायों में पैसे के अंतरण, दावा हस्तांतरण और नाम (ग्राहकों के) में सुधार, किसी भी बैंक से पेंशन की निकासी का हवाला दिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top