Maharashtra Politics in hindi : शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के उद्धव ठाकरे द्वारा कुंभ में स्नान नहीं करने संबंधी सवाल का करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा कि शिंदे को यह सवाल संघ प्रमुख मोहन भागवत से भी पूछना चाहिए। ALSO READ: एकनाथ शिंदे किसके पाप धोने गए थे महाकुंभ? महाराष्ट्र के पूर्व CM ने विस्तार से बताया
संजय राउत ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है। खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यों नहीं गए.. ये शिंदे का सवाल है। बहुत अच्छा है। शिंदे ने ये सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से करने की हिम्मत दिखानी चाहिए। क्या भाजपा की बॉस हिंदू नहीं है?
एकनाथ शिंदे कमाल की चीज है.
खुद को हिंदुवादी कहनेवाले उद्धव ठाकरे कुंभ क्यो नहीं गये..ये शिंदेका सवाल है.
very good.
शिंदेने ये सवाल आदरणीय आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत जी से करनेकी हिम्मत दिखानी चाहीये!
क्या bjp की बॉस हिंदू नहीं है?@mieknathshinde
@Dev_Fadnavis pic.twitter.com/TXgeWcaMej
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) March 2, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsगौरतलब है कि एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन्होंने उन लोगों के पाप धोने के लिए महाकुंभ में डुबकी लगाई, जिन्होंने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे की विचारधारा को त्याग कर लोगों के साथ विश्वासघात किया। शिंदे ने यह टिप्पणी परोक्ष तौर पर शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए की। ALSO READ: Mahakumbh न जाने पर शिंदे का उद्धव पर तंज, बताया किस बात से डरते हैं
शिंदे ने प्रयागराज में महाकुंभ में शामिल नहीं होने पर शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष किया और कहा कि जो लोग महाकुंभ में शामिल नहीं हुए उनसे पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने इसमें हिस्सा क्यों नहीं लिया। वे कहते रहते हैं कि वे हिंदू हैं। बाल ठाकरे ने नारा दिया था, ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ लेकिन अब वे खुद को हिंदू कहलाने से डरते हैं और बाल ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहते हैं।
शिंदे का यह बयान ऐसे समय आया है, जब उद्धव ठाकरे ने एक दिन पहले यह कहते हुए शिंदे पर निशाना साधा था कि गंगा में डुबकी लगाने से महाराष्ट्र के साथ विश्वासघात का पाप नहीं धुल जाएगा।
edited by : Nrapenra Gupta