Latest News Today Live Updates in Hindi: महाकुंभ मेला बुधवार को महाशिवरात्रि पर अंतिम स्नान के साथ समाप्त हो जाएगा। अंतिम स्नान से एक दिन पहले संगम पर स्नान के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। भारी भीड़ को देखते हुए मेला क्षेत्र को 9 व्हीकल जोन घोषित किया गया है। पल पल की जानकारी…
-मध्यप्रदेश के भोपाल में चल रही ग्लोबल इनवेस्ट समिट का आज दूसरा दिन है। समिट का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया था। समापन समारोह में गृहमंत्री अमित शाह उपस्थित रहेंगे।
-CAG रिपोर्ट आज जारी करेगी दिल्ली की BJP सरकार, ‘शीश महल’ और शराब घोटाले से जुड़े राज का होगा पर्दाफाशमहाकुंभ में 44वें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़। लगातार 10 दिन से रोज 1 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे हैं संगम स्नान। अब तक 63 करोड़ से ज्यादा लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी। बुधवार को महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही समाप्त हो जाएगा महाकुंभ मेला।
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive at Triveni Sangam in Prayagraj to be a part of #MahaKumbh2025.
The Mela will go on till 26th February. pic.twitter.com/PGH1tBdU70
— ANI (@ANI) February 25, 2025