बांग्लादेशी नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में 2 भाई गिरफ्तार



Fake Aadhaar cards of Bangladeshi citizens: देश में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिकों के फर्जी आधार कार्ड बनाने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 8 बांग्लादेशी नागरिकों को सलारपुर गांव के पास से गुरुवार को गिरफ्तार किया था।ALSO READ: दिल्ली चुनाव के बाद CBI की बड़ी कार्रवाई, दिल्ली परिवहन विभाग के 6 अधिकारी गिरफ्तार

 

सभी के पास फर्जी आधार कार्ड थे : उन्होंने बताया कि सभी के पास फर्जी आधार कार्ड थे और पूछताछ के दौरान पता चला कि बांग्लादेश के रहने वाले लोगों के फर्जी आधार कार्ड सलारपुर के रोशन और नितेश ने अपने जनसुविधा केंद्र पर बनाए थे। जानकारी के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।ALSO READ: इंदौर में SI को पीटते हुए वीडियो बनाने वाला गिरफ्तार जेलकर्मी निलंबित, दो अब भी फरार

 

काफी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे : पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सलारपुर गांव में एक ही कमरे में काफी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक रह रहे थे। बुधवार रात करीब 12 बजे थाना फेज-2 क्षेत्र के भंगेल में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी तभी उसने 3 लोगों को पकड़ा था और उनसे मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने सलारपुर गांव से अन्य बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top