

Gadchiroli Maharashtra News : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में 38 लाख रुपए के इनामी 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। 2022 से गढ़चिरौली में 53 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 20 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं। पुलिस अधीक्षक कहा, आत्मसमर्पण करने वाले और मुख्यधारा में शामिल होने वालों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विक्रम उर्फ संदीप तुलावी (40), नीलाबाई उर्फ अनुसाया उइके (55) और वसंती उर्फ दुल्लो हिदामी (36) ने गढ़चिरौली पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने हथियार डाल दिए।
ALSO READ: Chhattisgarh : बीजापुर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़, 8 नक्सली ढेर, तलाश अभियान जारी
अधिकारी ने कहा, तुलावी और उइके पर 16-16 लाख रुपए का इनाम था, जबकि हिदामी पर छह लाख रुपए का इनाम था। उन्होंने बताया कि 2022 से गढ़चिरौली में 53 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उन्होंने बताया कि इस साल अब तक 20 नक्सलियों ने हथियार डाले हैं।
ALSO READ: Chhattisgarh : दंतेवाड़ा-नारायणपुर मुठभेड़ में 38 नक्सली हुए थे ढेर, 2 करोड़ 62 लाख रुपए का था इनाम
गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने कहा, आत्मसमर्पण करने वाले और मुख्यधारा में शामिल होने वालों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
