Delhi Election Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद भाजपा नेता और एक्टर परेश रावल ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं।
परेश रावल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा है, 'एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं।' कांग्रेस लगातार तीसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं जीत सकी। यहां तक कि उसके 70 में से 67 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई।
पूर्व भाजपा सांसद परेश रावल ने अपनी एक और पोस्ट में अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है। दरअसल एक्टर ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है। जिसमें लिखा था, 'केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से लगाए गए जाल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है। आज उसे जैप कर दिया गया। इस पोस्ट पर परेश ने लिखा है, 'बिल्कुल सही कहा।'
Well said ! https://t.co/EAnpe8vE4k
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 8, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 27 साल बाद कमल खिला है। मतदाताओं ने 70 में 48 सीटों पर भाजपा पर विश्वास जताया है। आम आदमी पार्टी मात्र 22 सीटों जीतने में सफल रही जबकि कांग्रेस इस चुनाव में अपना खाता भी नहीं खोल पाई।
edited by : Nrapendra Gupta