

Prayagraj mahakumbh stampade : महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के स्नान से पहले संगम तट के पास भगदड़ मच गई। हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने फोन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की। केंद्र की ओर से हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया गया। ALSO READ: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में बड़ा हादसा, भगदड़ में 10 लोगों की मौत
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 1 घंटे में 2 बार बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया।
PM Modi has spoken to UP CM Yogi Adityanath second time in an hour. He is continuously monitoring the situation at Mahakumbh. https://t.co/ZQ5Zo3srna
— ANI (@ANI) January 29, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsगौरतलब है कि बुधवार को मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रद्धालुओं की ज्यादा संख्या के कारण व्यवस्था चरमरा गई थी। हालांकि भगदड़ के बाद प्रशासन ने हालत पर काबू पा लिया गया है।
अखाड़ों का अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है। बैरिकैड्स हटाकर अमृत स्नान के लिए अखाड़ों के लिए रिजर्व रास्ते आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। लोग आसानी से संगम स्थल तक पहुंच कर स्नान कर रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
