इंदौर में सिर कुचल कर पुलिस सब-इंस्पेक्टर की हत्या, 50 हजार लेकर निकले थे घर से, पुलिस हैरान


khajrana thana

इंदौर में पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी की सिर कुचली लाश मिली है। बुरी तरह से उनका सिर कुचला गया। सोमवार देर रात खजराना क्षेत्र में उनका शव बरामद किया गया।
लाश को इतनी बुरी तरह से कुचला गया था कि पहचान नहीं हो पा रही थी।

बाद में पुलिस ने रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में उनकी पहचान की। पुलिस इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ऐसे हुई लाश की पहचान : मामला हालांकि इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में 24 जनवरी का है। पुलिस को सिर कुचली हुई लाश की सूचना मिली थी। खजराना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमवाय अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान मृतक के परिजन गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने के लिए विजयनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने उन्हें एमवाय हॉस्पिटल के पोस्टमार्टम विभाग में रखी लाश के बारे में जानकारी दी। परिजनों द्वारा लाश की शिनाख्त पुलिस रेडियो ट्रेनिंग स्कूल में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी के रूप में हुई।

50 हजार लेकर निकले थे घर से : सब इंस्पेक्टर प्रभात नारायण चतुर्वेदी 22 जनवरी को अपने घर से 50 हजार रुपए लेकर निकले थे, तब से उनका कुछ पता नहीं चल रहा था। इस दौरान वह ड्यूटी पर भी नहीं पहुंचे। पुलिस ने लाश की पहचान करने के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्याकांड की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

एडिशनल डीसीपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर लाश की पहचान हो चुकी है। अब हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है। जिस जगह पर लाश मिली थी वहां से देर रात एक ऑटो रिक्शा गुजरता हुआ नजर आ रहा है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में उनकी हत्‍या की बात सामने आई है।

गैर हाजिर रहते थे ड्यूटी से : बताया जा रहा है कि प्रभात नारायण ड्यूटी से कई बार गैर हाजिर रहते थे, जिसके चलते परिजन पहले भी कई बार उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवा चुके हैं। वह किन कारणों के चलते गैरहाजिर रहते थे इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी हैं जो मत्स्य पालन विभाग में अधिकारी हैं। उनके दो बेटे हैं, जिनमें से एक यूपीएससी की तैयारी कर रहा है तो वही एक होटल संचालित करता है।
Edited By: Navin Rangiyal



Source link

Leave a Reply

Back To Top