
Arvind Kejriwal News : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आदेश पर विपक्षी उम्मीदवार के समर्थकों को उनकी कार पर हमला करने दिया। आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक के आरोप पर भारतीय जनता पार्टी की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के दावे का खंडन करते हुए कहा कि जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री के साथ पुलिसकर्मियों की एक टीम थी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर हमले के इसी तरह के आरोपों को लेकर आप और भाजपा नेताओं के बीच गत कई दिन से जुबानी जंग चल रही है।
इस संबंध में एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा, हरि नगर में केजरीवाल पर किसी हमले की कोशिश नहीं की गई। जनसभा के दौरान हमारी टीम उनके साथ मौजूद थी। पुलिस मामले की जांच करेगी, क्योंकि उन्होंने (केजरीवाल ने) सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर, राजौरी गार्डन और मादीपुर में आप उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार कर जनता से समर्थन मांगा और एक जनसभा को संबोधित किया। केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को भाजपा की निजी आर्मी बना दिया है।
ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 5 और उम्मीदवार घोषित
उन्होंने कहा, चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है। यह आरोप ऐसे समय में आया है जब पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने कहा कि केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात उनके राज्य के पुलिसकर्मियों को वापस बुला लिया गया है।
पंजाब पुलिस प्रमुख ने कहा, आज दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस की टुकड़ी हटा ली है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान केजरीवाल की कार पर हमले के इसी तरह के आरोपों को लेकर आप और भाजपा नेताओं के बीच गत कई दिन से जुबानी जंग चल रही है।
ALSO READ: दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्या है वाम दलों का प्लान, कितनी सीटों पर लड़ेंगे चुनाव?
केजरीवाल को दिल्ली पुलिस की ओर से ‘जेड प्लस’ सुरक्षा मुहैया कराई गई है। इसके तहत उन्हें करीब 60 सुरक्षाकर्मियों की सुरक्षा दी गई हैं जिनमें अंगरक्षक, दो एस्कॉर्ट, चौकीदार, सशस्त्र गार्ड और तलाशी कर्मचारी शामिल हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
