Share Market Today: ठोस संकेतकों के अभाव में Sensex व Nifty स्थिर रुख के साथ बंद



Share Market: सीमित कारोबार के बीच स्थानीय शेयर बाजार मंगलवार को स्थिर बंद हुए। किसी ठोस संकेतक के अभाव में निवेशक बाजार से दूर रहे। कारोबारियों के अनुसार इसके अलावा यूरोपीय बाजारों में कमजोर रुख से भी निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1.59 अंक की नाममात्र बढ़त के साथ 81,510.05 अंक पर बंद हुआ।

 

कारोबार के दौरान एक समय यह 217.88 अंक यानी 0.27 प्रतिशत चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 8.95 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,610.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 108.35 अंक फिसल गया था।ALSO READ: FPI की वापसी से शेयर बाजार में उत्साह, कैसा रहेगा अगला सप्ताह?

 

घरेलू बाजार स्थिर बंद हुए : जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि घरेलू बाजार स्थिर बंद हुए। निचले स्तर से बाजार में सुधार गिरावट पर खरीद की रणनीति को दर्शाता है। मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों से जुड़े सूचकांकों समेत अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाले सूचकांकों का प्रदर्शन अच्छा रहा। अमेरिका में आईटी खर्च में सुधार की संभावना से आईटी सूचकांक नई ऊंचाई पर पहुंचा। उन्होंने कहा कि अमेरिका और भारत में मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होने वाले हैं। इससे भविष्य में नीतिगत दर में कटौती का संकेत मिल सकता है।ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में लौटी रौनक, Sensex 759 अंक की बढ़त के साथ बंद, Nifty में भी तेजी

 

इन प्रमुख कंपनियों के शेयरों में रहा उतार-चढ़ाव : सेंसेक्स के 30 शेयरों में से बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, इन्फोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, कोटक महिंद्रा बैंक और टाइटन लाभ में रहे। दूसरी ओर नुकसान में रहने वाले शेयरों में भारती एयरटेल, अदाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, ऐक्सिस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो शामिल हैं।ALSO READ: Share Market : शेयर बाजार में तीसरे दिन भी रफ्तार, 597 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 181 पर बंद

 

एशियाई और अमेरिकी बाजारों में : एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहे जबकि हांगकांग के हैंगसेंग में गिरावट आई। यूरोप के प्रमुख बाजारों में गिरावट का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे।

 

ब्रेंट क्रूड वायदा 72.02 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर : वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 72.02 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 724.27 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,648.07 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 200.66 अंक टूटा था जबकि निफ्टी में 58.80 अंक की गिरावट आई थी।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top