मध्यप्रदेश में भाजपा ने जिला अध्यक्षों की घोषणा का सिलसिला जारी है। जिला संगठन पर्व 2024 के तहत डिंडोरी, सागर, दमोह, दतिया, अनूपपुर, बालाघाट, शाजापुर, सागर ग्रामीण, ग्वालियर नगर, कटनी, जबलपुर नगर एवं सिंगरौली जिले के जिला अध्यक्षों का ऐलान किया गया।
भाजपा संगठन पर्व-2024 के तहत सम्पन्न जिला अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया के उपरान्त शाजापुर, जबलपुर नगर, कटनी एवं ग्वालियर नगर में जिला अध्यक्ष सर्व सम्मति से निर्वाचित किए जाते हैं। #SangthanParv pic.twitter.com/Hs3VEFbioD
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) January 14, 2025