Prayagraj Mahakumbh : भारतीय रेलवे ने 30 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए



Indian Railway News : महाकुंभ मेले में रेल मार्ग से आ रहे यात्रियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए भारतीय रेलवे विभिन्न स्टेशनों पर 30 से अधिक प्राथमिक चिकित्सा बूथ स्थापित किए हैं। सबसे अधिक 14 बूथ प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित किए गए हैं, जबकि नैनी में 3, छिवकी में 3, सूबेदारगंज में 2, विंध्याचल में एक, मंकीपुल में एक और संगम कैंप क्षेत्र में एक बूथ स्थापित किया गया है। प्राथमिक उपचार से लेकर गंभीर मामलों में त्वरित ‘रेफर’ करने की सुविधा होगी।

ALSO READ: Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

उत्तर मध्य रेलवे ने यह जानकारी दी। उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि ये प्राथमिक चिकित्सा बूथ प्रयागराज जंक्शन, नैनी जंक्शन, फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, झूंसी रेलवे स्टेशन, रामबाग रेलवे स्टेशन, छिवकी रेलवे स्टेशन, प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन और सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पर स्थापित किए गए हैं।

ALSO READ: भारत के इन रेलवे स्टेशनों से ट्रेन पकड़, कर सकते हैं विदेश यात्रा

उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 14 बूथ प्रयागराज जंक्शन पर स्थापित किए गए हैं, जबकि नैनी में तीन, छिवकी में तीन, सूबेदारगंज में दो, विंध्याचल में एक, मंकीपुल में एक और संगम कैंप क्षेत्र में एक बूथ स्थापित किया गया है।

ALSO READ: महाकुंभ मेला 2025: श्रद्धालुओं के लिए रेलवे की सौगात, जानिए स्पेशल ट्रेनों की क्या है व्यवस्था

मालवीय ने बताया कि प्रत्‍येक बूथ पर प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मियों की तैनाती रहेगी और साथ ही वहां आपातकालीन चिकित्सा उपकरण एवं दवाइयां उपलब्ध रहेंगी। उनके अनुसार वहां प्राथमिक उपचार से लेकर गंभीर मामलों में त्वरित ‘रेफर’ करने की सुविधा होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top