Gold-Silver Price : नए साल के पहले दिन सोना हुआ मजबूत, चांदी ने भी दिखाया जलवा, जानिए क्‍या हैं भाव…



Gold and Silver Price News : स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण बुधवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना 440 रुपए बढ़कर 79390 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इस तरह नए साल की शुरुआत मजबूत रही। वहीं चांदी भी 800 रुपए उछलकर 90500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 89700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

 

मंगलवार को सोने का भाव 78,950 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 440 रुपए बढ़कर 78,840 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 78,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

ALSO READ: Gold-Silver Price : 80 हजार के करीब पहुंचा सोना, चांदी भी चमकी, जानिए कितने बढ़े भाव

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी ने कहा, क्रिसमस की छुट्टियों के कारण इस सप्ताह अब तक सोने की कीमतें नरम दायरे में कारोबार कर रही हैं और बाजार प्रतिभागी अगले कदम के लिए और अधिक मौलिक संकेतों की तलाश कर रहे हैं।

ALSO READ: Gold-Silver Price : सोना-चांदी की कीमतों में आया उछाल, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी…

बुधवार को चांदी भी 800 रुपए उछलकर 90,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले सत्र में चांदी 89,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने पहले चरण में कारोबार हुआ। हालांकि बुधवार को नए साल के दिन शाम के सत्र के लिए कारोबार बंद रहा। गांधी ने कहा कि नए साल की छुट्टी के कारण सभी विदेशी बाजार भी बंद हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top