Jio ने लांच किया न्यू ईयर वेलकम प्लान, 200 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेगा अनलिमिटेड डेटा


Reliance Jio
Jio New Year Welcome Plan : रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए न्यू ईयर वेलकम प्लान 2025 लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 2025 रुपए है और इसमें लंबी अवधि की वैधता, अनलिमिटेड 5G डेटा, मुफ्त एसएमएस और 200 दिनों के लिए अनलिमिटेड 5G डेटा, वॉयस, एसएमएस के साथ 2150 रुपए के पार्टनर कूपन दिए जा रहे हैं।

ALSO READ: Jio मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ में डाउनलोड अपलोड स्पीड में सबसे आगे

इस प्‍लान में समकक्ष मासिक प्लान 349 रुपए की तुलना में 468 रुपए की बचत होगी और AJIO शॉपिंग App पर 2500 रुपए की खरीदारी करने पर 500 रुपए का कूपन मिलेगा। इसके अलावा स्विगी पर न्यूनतम 499 रुपए की खरीदारी पर 150 की छूट और EaseMyTrip.com मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर फ्लाइट बुकिंग पर 1500 रुपए की छूट मिलेगी। इस ऑफर की अवधि 11 दिसंबर 2024 से 11 जनवरी 2025 तक सीमित है।



Source link

Leave a Reply

Back To Top