Paytm अपना फिल्म टिकट कारोबार Zomato को 2048 करोड़ रुपए में बेचेगी



नई दिल्ली। पेटीएम (Paytm) ब्रांड का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने अपना फिल्म टिकट कारोबार 2,048 करोड़ रुपए में जोमैटो (Zomato) को बेचने की बुधवार को घोषणा की। मनोरंजन टिकट कारोबार में फिल्मों के अलावा खेल आयोजनों और संगीत समारोहों के टिकट भी शामिल हैं। दोनों कंपनियों के निदेशक मंडल ने पूरी तरह नकदी में होने वाले इस सौदे को अपनी मंजूरी दे दी है।

 

इस समझौते के तहत ओसीएल का मनोरंजन टिकट कारोबार उसकी पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगियों- ऑर्बजेन टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ओटीपीएल) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड (डब्ल्यूईपीएल) को हस्तांतरित किया जाएगा। इसके बाद इन अनुषंगियों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी जोमैटो को बेच दी जाएगी। सौदा पूरा होने के बाद जोमैटो अपने मनोरंजन टिकट कारोबार के लिए 'डिस्ट्रिक्ट' नाम से एक नए ऐप का संचालन करेगी।

ALSO READ: Paytm ने पुनर्गठन के तहत कर्मचारियों की छंटनी की, कर्मचारियों की संख्‍या घटकर 36521 रह गई

 

ओसीएल ने बयान में कहा कि इस कारोबार की जोमैटो को बिक्री होने के बावजूद अगले 12 महीनों के संक्रमण काल में ये टिकट पेटीएम के ऐप पर ही बुक किए जा सकेंगे। ओसीएल ने जोमैटो के साथ पक्का समझौता करने की सूचना देते हुए कहा कि इस सौदे का मूल्य 2,048 करोड़ रुपए होगा।

 

इस सौदे के तहत जोमैटो फिल्म टिकट कारोबार में लगी ओटीपीएल का 1,264.6 करोड़ रुपए में पूर्ण अधिग्रहण करेगी जबकि समारोह आयोजन में लगी वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को 783.8 करोड़ रुपए में खरीदेगी। ओसीएल ने कहा कि इस सौदे में मनोरंजन टिकट कारोबार के लगभग 280 मौजूदा कर्मचारी भी शामिल होंगे।

ALSO READ: Paytm में हिस्सेदारी नहीं खरीद रहे हैं Gautam Adani

 

इस सौदे के बाद जोमैटो के कारोबार का दायरा बढ़ जाएगा। अभी तक जोमैटो खानपान के उत्पादों की आपूर्ति से जुड़ा ऑनलाइन मंच मुहैया कराती है लेकिन अब उसके पास शो टिकटों की बुकिंग का कारोबार भी आ जाएगा। पेटीएम के प्रवक्ता ने कहा कि इस कदम से हम अपने मुख्य क्षेत्रों में दीर्घकालिक विकास और सभी हितधारकों के लिए मूल्य सृजन पर ध्यान दे सकेंगे।

 

दूसरी ओर जोमैटो के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) दीपिंदर गोयल ने शेयरधारकों को लिखे पत्र में कहा कि प्रस्तावित अधिग्रहण के बाद हम अपने ग्राहकों को नई सुविधाएं मसलन फिल्म और खेल से जुड़े टिकट की बुकिंग की पेशकश कर सकेंगे।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top