नासिक के महंत रामगिरि महाराज के पैगम्बर पर कथित तौर पर की गई विवादित टिप्पणी के विरोध में छतरपुर में मुस्लिम समाज ने कोतवाली थाने का घेराव किया' हंगामा और पथराव हुआ। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें कोतवाली टीआई और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसपी, कलेक्टर, और भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने उपद्रवियों की पहचान करना शुरू कर दिया है।
क्या है पूरा मामला : नासिक के रामगिरी महाराज के कथित तौर पर विवादित बयान को लेकर पूरे देश में मुस्लिम समाज विरोध प्रदर्शन कर रहा है। छतरपुर में भी मुस्लिम समाज ने कोतवाली थाने का घेराव किया। यहां घेराव के दौरान मुस्लिम समाज ने पथराव कर दिया। थाने में सैकड़ों लोगों ने हंगामा किया और पथराव के दौरान कोतवाली टीआई और 1 पुलिसकर्मी घायल हो गए। महाराष्ट्र में हिंदू संत द्वारा मुस्लिम समाज के पैगंबर पर टिप्पणी करने के विरोध में मुस्लिम समाज एफआईआर दर्ज कराने आया था। स्थिति बिगड़ने के बाद एसपी, कलेक्टर सहित भारी पुलिस बल थाने में तैनात किया गया।