90 Bangladeshis detained from Mathura: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के नौझील थाना क्षेत्र के खाजपुर गांव से बच्चों और महिलाओं समेत 90 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि पूरे जिले में नियमित तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय ईंट भट्टों की तलाशी के दौरान ऐसे ही एक अभियान में पुलिस को वहां काम कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में पता चला।
थाना नौहझील पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान ग्राम हाजपुर में अवैध रुप से रह रहे 90 बांग्लादेशी मूल के लोगों को पुलिस हिरासत में लेने के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद मथुरा द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice #mathurapolice @adgzoneagra @digrangeagra pic.twitter.com/t9iNHdef9L
— MATHURA POLICE (@mathurapolice) May 16, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.js
ठेकेदार से पूछताछ : एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान 35 पुरुषों, 27 महिलाओं और 28 बच्चों ने बांग्लादेशी नागरिक होने की बात स्वीकार की है। वे तीन-चार महीने पहले मथुरा आए थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार से भी पूछताछ की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस विस्तृत जांच कर रही है और अन्य एजेंसियों को भी सूचित किया गया है और उनकी टीम भी पूछताछ कर रही है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala