विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत 151वें स्थान पर, 8 अंक का सुधार




World Press Freedom Index News: इस वर्ष ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ द्वारा 180 देशों में किए गए सर्वेक्षण के अनुसार विश्व प्रेस स्वतंत्रता सूचकांक में भारत की रैंकिंग पिछले वर्ष के 159वें स्थान से सुधरकर 151 हो गई है। भारत में लगभग 900 निजी स्वामित्व वाले टीवी चैनल हैं, जिनमें से आधे समाचार चैनल हैं।

 

फिनलैंड, एस्टोनिया और नीदरलैंड इस सूचकांक में शीर्ष तीन स्थान पर हैं। रैंकिंग को अंतिम रूप देने के लिए दुनियाभर से 5,000 से अधिक व्यक्तियों से प्रतिक्रियाएं मांगी गई थीं। ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ के सहायक महानिदेशक थिबॉट ब्रुटिन ने कहा कि हमने दुनियाभर में लगभग 5000 व्यक्तियों की प्रतिक्रिया मांगी थी। इनमें नीति निर्माताओं, पत्रकारों और अन्य हितधारकों समेत विविध समूह शामिल हैं।

 

उन्होंने कहा कि संगठन ने इन उत्तरदाताओं की पहचान उजागर नहीं की है और इस बात पर जोर दिया कि यह विभिन्न विचारधाराओं का प्रतिनिधित्व करने वाला एक विविध समूह है। ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने बताया कि 20 से अधिक भाषाओं में लगभग 1 लाख 40 हजार प्रकाशन प्रकाशित होते हैं, जिनमें लगभग 20 हजार दैनिक समाचार पत्र हैं, जिनकी संयुक्त प्रसार संख्या 39 करोड़ प्रतियों से अधिक है।

 

सूचकांक में अमेरिका 57वें स्थान पर है, जो पिछले वर्ष की तुलना में दो स्थान नीचे है। ‘रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स’ ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया (29वें), कनाडा (21वें) और चेक गणराज्य (दसवें) जैसे उच्च रैंकिंग वाले देशों में भी कुछ खास लोगों के हाथों में मीडिया का नियंत्रण होना चिंता का विषय है। (भाषा)

Edited by: Vrijendra Singh Jhala 



Source link

Leave a Reply

Back To Top