जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 3 राइफल और 3 ग्रेनेड बरामद


Indian Army
Pulwama Jammu Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में जैश-ए-मुहम्मद के 3 आतंकवादी मारे गए। दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। मारे गए आतंकवादियों के पास से एके श्रृखंला की 3 राइफल, बारह मैगजीन, 3 ग्रेनेड और लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है। आतंकवादी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे।

 

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के अवंतीपुरा के नादेर त्राल इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सटीक सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि तलाश अभियान के दौरान छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए।

ALSO READ: तुर्किए को भारत ने दी पाकिस्तान का साथ देने की सजा, सेलेबी एविएशन की हो गई छुट्टी

सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, मारे गए आतंकवादियों की पहचान आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट के रूप में हुई है, जिनके पास से एके श्रृखंला की तीन राइफल, बारह मैगजीन, तीन ग्रेनेड और लड़ाई में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की गई है।

ALSO READ: India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित थे। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी के बिरदी ने मुठभेड़ स्थल के निकट संवाददाताओं से कहा कि तीनों आतंकवादियों का मारा जाना आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक अहम घटना है। उन्होंने कहा, ये आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई और संकल्प का प्रतीक है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour



Source link

Leave a Reply

Back To Top