
कर्नल सोफिया पर दिए बयान ने विजय शाह की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। हाइकोर्ट जबलपुर ,जस्टिस अतुल श्रीधरन ने BSS 122 & 196 IPC के तहत भाजपा मंत्री विजय शाह के खिलाफ स्वत: संज्ञान लिया। डीजीपी को दिए BNS की धारा 196 & 197 के तहत एफआईआर के निर्देश। इस बीच खबरें हैं कि विजय शाह का इस्तीफा हो सकता है। मानपुर में भी विजय शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।
उमा भारती ने की बर्खास्त करने की मांग
भारतीय जनता पार्टी की नेता एवं मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने राज्य के मंत्री विजय शाह को बर्खास्त करने की मांग की है। मंत्री विजय शाह के संदर्भ में सुश्री भारती ने शाम को सोशल मीडिया एक्स के जरिए कहा कि विजय शाह जी की मंत्री पद से बर्खास्तगी एवं एफआईआर दोनों कार्रवाई तुरंत होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने पूरे देशवासियों को लज्जित किया है। विपक्षी दल कांग्रेस के सदस्य पहले से ही शाह को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। इनपुट एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
