पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। उसने फिर से अपने मौखिक समझौते को तोड़ते हुए जम्मू-कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया है। पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर के एयरफोर्स स्टेशन, सांबा, कठुआ व अखनूर सेक्टर में ड्रोनों से हमला कर दिया। यही नहीं, अखनूर, परगवाल, रामगढ़ और आरएसपुरा छोटे हथियारों से गोलियां चलाने की खबरें भी हैं।
मिलने वाली खबरों में कहा गया है कि अखनूर, सांबा तथा कठुआ के कुछ इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोनों का हमला उस समय शुरू हो गया जब भारतीय प्रधानमंत्री ने अपना राष्ट्र के नाम संबोधन समाप्त किया था। मिलने वाले समाचारों के अनुसार, जिन इलाकों में पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए वहां भारतीय एयर डिफेंस की ओर से उन पर गोलियां व गोले बरसाकर उन्हें नाकाम बना दिया गया।
ALSO READ: Nuclear Blackmail : कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा, PM नरेन्द्र मोदी के देश के नाम संबोधन की 15 बड़ी बातें
फिलहाल इसके प्रति कोई जानकारी समाचार भिजवाए जाते समय तक नहीं मिल पाई थी कि कितने पाक ड्रोनों को मार गिराया गया था। इतना जरूर था कि इन सभी इलाकों में ब्लैकआउट किया जा चुका था और ऐसी खबरें जम्मू में पहुंचने पर जम्मू के भी कई इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया था। इस बीच कई सेक्टरों में पाक सेना द्वारा छोटे हथियारों से गोलियां चलाकर सीजफायर का उल्लंघन किया गया था जिसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हो पाई पर प्रभावित स्थानीय नागरिकों ने इसके प्रति जानकारी जरूर दी थी।
पीटीआई के मुताबिक जम्मू क्षेत्र के सांबा जिले में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देखे गए संदिग्ध ड्रोन से सुरक्षाबल निपट रहे हैं। सेना के एक अधिकारी ने यह बात कही। हालांकि उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, कि जम्मू-कश्मीर के सांबा के निकट कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं। उनसे निपटने की कोशिश की जा रही है। file image Edited by: Sudhir Sharma