India Pakistan tension : गुजरात के सीमावर्ती जिले कच्छ में कई ड्रोन देखे जाने के बाद शनिवार देर शाम जिले में पूर्ण ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। यह घटनाक्रम भारत और पाकिस्तान के बीच सभी तरह की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई को तत्काल रोके जाने को लेकर हुए समझौते के कुछ घंटे बाद हुआ।
गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा कि कच्छ जिले में कई ड्रोन देखे गए हैं। अब पूर्ण ब्लैकआउट लागू किया जाएगा। कृपया सुरक्षित रहें, घबराएं नहीं।
Several drones have been spotted in the Kutch district. A complete blackout will be implemented now. Please stay safe,Don’t panic.
— Harsh Sanghavi (@sanghaviharsh) May 10, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsकच्छ और पाटन जिले के कुछ हिस्सों में आधिकारिक तौर पर ब्लैकआउट की घोषणा कर दी गई, जबकि पाकिस्तान द्वारा द्विपक्षीय समझौते का उल्लंघन किए जाने की खबरों के बाद लोगों ने देवभूमि द्वारका के कुछ हिस्सों में ब्लैकआउट का पालन करने का निर्णय लिया।
कच्छ के जिलाधिकारी आनंद पटेल ने कहा कि संपूर्ण कच्छ जिले में तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है तथा सभी नागरिकों से इसका सख्ती से पालन करने को कहा गया है।
તાત્કાલિક અસરથી સમગ્ર કચ્છ જિલ્લામાં બ્લેકઆઉટ ઘોષિત કરવામાં આવે છે તમામ નાગરિકોને એનું ચુસ્તપણે પાલન કરવા જણાવવામાં આવે છે.@CMOGuj @InfoGujarat
— Collector & DM, Kachchh (@collectorkut) May 10, 2025
https://platform.twitter.com/widgets.jsपाटन जिले के जिलाधिकारी तुषार भट्ट ने बताया कि जिला प्रशासन ने संतालपुर तालुका के गांवों में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया है। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। जामनगर में भी ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर : भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद नयी दिल्ली ने इस्लामाबाद पर इसका उल्लंघन करने का आरोप लगाया। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मध्य रात्रि में एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ निपटने का आह्वान किया।
भारत ने साफ कर दिया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद सिंधु जल संधि को स्थगित करने सहित पाकिस्तान के खिलाफ घोषित भारत के दंडात्मक उपाय यथावत रहेंगे।
edited by : Nrapendra Gupta
photo courtesy : file photo