श्रीनगर। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तानी सैनिकों ने बुधवार देर रात जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) पर गोलाबारी की। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से आधी रात के बाद करनाह क्षेत्र में रिहायशी इलाकों को निशाना बनाया गया और गोले तथा मोर्टार दागे गए।ALSO READ: Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद थर्राया पाकिस्तान, सताया और हमले का डर, क्या बोले रक्षा मंत्री
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं : बिना उकसावे के की गई इस गोलीबारी का भारतीय सशस्त्र बलों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा गोलाबारी शुरू किए जाने के कारण बुधवार को करनाह में अधिकांश नागरिक सुरक्षित इलाकों में चले गए।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta