योगी जी एक बार फिर अपने चिरपरिचित वाले अंदाज में नजर आए हैं। उनका यह आक्रामक अंदाज लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार यूपी विधानसभा में नजर आया है। दरअसल, अनुपूरक बजट पर बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक साथ सपा और पार्टी के भीतर के विरोधियों को सीधा संदेश दिया।
मैं यहां नौकरी करने के लिए नहीं आया हूं, कतई नहीं… pic.twitter.com/sLSevY2GRu
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 1, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.jsअपने भाषण के दौरान योगी ने कहा कि मैं यहां पर कोई नौकरी करने नहीं आया हूं और न ही प्रतिष्ठा पाने आया हूं। यह सब मुझे मठ में ही मिल जाता। उन्होंने आगे कहा कि मेरे शासन में जो करेगा, वो भुगतेगा। उन्होंने लखनऊ के गोमती नगर वाली घटना को लेकर भी बयान दिया और कहा कि जो भी आरोपी हैं, उन पर अब बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी।
क्या कहा योगी जी ने : अपने भाषण के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं यहां पर कोई नौकरी करने नहीं आया हूं और न ही प्रतिष्ठा पाने आया हूं। यह सब मुझे मठ में ही मिल जाता। उन्होंने आगे कहा कि मेरे शासन में जो करेगा, वो भुगतेगा। लॉ एंड ऑर्डर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेखी। हमारी सरकार में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी। योगी ने अपने भाषण में गोमती नगर में छेड़छाड़ और अयोध्या रेप केस की घटना का जिक्र किया।
दोनों पर कार्रवाई होगी : गोमती नगर में राहगीरों पर बारिश का पानी उछालने वाली घटना पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब तक जो दो अपराधी पकड़े गए हैं, उन पर बुलेट ट्रेन की रफ्तार से कार्रवाई होगी। बता दें कि गोमती नगर वाली घटना में आरोपी पवन यादव, अरबाज खान समेत 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
क्या हुआ था गोमती नगर में : बता दें कि लखनऊ के गोमती नगर में बुधवार को बारिश के दौरान एक महिला के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की थी। इसका वीडियो आने के बाद से ही सरकार निशाने पर थी। हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है।
अयोध्या रेप केस का जिक्र : सीएम योगी ने आगे कहा कि अयोध्या रेप केस का भी जिक्र जरूरी है। अयोध्या में एक मोमीन खान नामक व्यक्ति ने 12 वर्षीय नाबालिग से रेप किया। आरोपी समाजवादी पार्टी का सदस्य है और सांसद की टीम में काम करता है। सपा उस आरोपी पर अब तक कार्रवाई नहीं की है। विधानसभा में योगी ने कहा कि मैं किसी की नौकरी करने नहीं आया हू्ं और न ही मुझे प्रतिष्ठा चाहिए। प्रतिष्ठा मुझे मठ से भी मिल जाती है, लेकिन मैं मुख्यमंत्री बना हूं और जो गलत करेगा, वो भुगतेगा।
Edited by Navin Rangiyal