भारत से शुल्क वार्ता पर बोले ट्रंप, लगता है समझौता हो जाएगा


Donald Trump news in hindi : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत के साथ शुल्क पर वार्ता बहुत अच्छी चल रही है। उन्हें लगता है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौता हो जाएगा। ALSO READ: कनाडा में मार्क कार्नी ने जीत के बाद कहा- ट्रंप हमें तोड़ना चाहते हैं

 

ट्रंप ने व्हाइट हाउस के बाहर पत्रकारों के साथ संक्षिप्त बातचीत में कहा कि मुझे लगता है कि हम भारत के साथ समझौता कर लेंगे। सीएनबीसी न्यूज ने ट्रंप के हवाले से कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) 3 सप्ताह पहले यहां आए थे और वे समझौता करना चाहते हैं।

 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फरवरी के अंत में व्हाइट हाउस का दौरा किया था। ट्रंप ने यह टिप्पणी अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट के उस बयान के एक दिन बाद की है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत, जवाबी शुल्क से बचने के लिए अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने वाले पहले देशों में शामिल होगा।

 

राष्ट्रपति ट्रंप ने 2 अप्रैल को भारत और चीन सहित कई देशों पर व्यापक जवाबी शुल्क लगाने की घोषणा की थी। हालांकि, 9 अप्रैल को उन्होंने चीन और हांगकांग को छोड़कर इस साल 9 जुलाई तक इन शुल्क पर 90 दिन की रोक लगा दी थी क्योंकि करीब 75 देशों ने व्यापार समझौतों के लिए अमेरिका से संपर्क किया था।

 

हालांकि, 2 अप्रैल को देशों पर लगाया गया 10 प्रतिशत मूल शुल्क अभी लागू है। इसके अलावा इस्पात, एल्युमीनियम और मोटर वाहन घटकों पर 25 प्रतिशत शुल्क भी लगा है।

edited bY : Nrapendra Gupta 



Source link

Leave a Reply

Back To Top