महंगा हुआ Mother Dairy का दूध, 2 रुपए प्रति लीटर तक बढ़े दाम


दिल्ली-एनसीआर में दूध एवं डेयरी उत्पादों की विक्रेता मदर डेयरी ने खरीद लागत बढ़ने का हवाला देते हुए दूध की कीमतों में दो रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि मूल्य संशोधन 30 अप्रैल, 2025 से पूरे बाजार में प्रभावी हो जाएगा।

 

मदर डेयरी के अधिकारी ने कहा कि खरीद लागत में उल्लेखनीय वृद्धि से निपटने के लिए कीमतों में संशोधन जरूरी हो गया है। पिछले कुछ महीनों में लागत चार-पांच रुपए प्रति लीटर बढ़ चुकी है। अधिकारी ने कहा कि खरीद कीमतों में उछाल मुख्य रूप से गर्मियों की शुरुआत होने के अलावा लू की स्थिति के कारण भी आई है।

ALSO READ: India Pakistan War : पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

मूल्य वृद्धि के बाद दिल्ली-एनसीआर में टोन्ड दूध (थोक बिक्री) की कीमत 54 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 56 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं फुल क्रीम दूध (पाउच) की कीमत 68 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 69 रुपए प्रति लीटर होगी।

 

इसके साथ टोन्ड दूध (पाउच) की कीमत 56 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 57 रुपए जबकि डबल टोन्ड दूध की कीमत 49 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 51 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी।

 

मदर डेयरी ने गाय के दूध की कीमत भी 57 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 59 रुपए प्रति लीटर कर दी है। मदर डेयरी अपने स्टोर, अन्य दुकानों और ई-कॉमर्स मंचों के जरिये दिल्ली-एनसीआर के बाजार में प्रतिदिन लगभग 35 लाख लीटर दूध बेचती है। उन्होंने कहा, “हम अपने दुग्ध उत्पादक किसानों की आजीविका का समर्थन करते हुए उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण दूध की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

 

अधिकारी ने कहा कि यह मूल्य संशोधन बढ़ी हुई लागत का केवल आंशिक प्रभाव दर्शाता है, जिसका उद्देश्य किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हितों का ख्याल रखना है। इनपुट भाषा Edited by: Sudhir Sharma



Source link

Leave a Reply

Back To Top