
खेतिया, 28 अप्रैल 2025 (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
ब्लॉक कांग्रेस खेतिया के अंतर्गत ग्राम मोरतलाई में आयोजित कोली समाज (वाल्मीकि समाज) के कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक श्री श्याम बरडे ने शिरकत की। इस दौरान कुछ अखबारों में यह समाचार प्रकाशित हुआ कि ग्राम के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मण सेंदाने, चिंधा रतन सिरसाठ और जीवन अर्जुन ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश सोनिस के नेतृत्व में वरिष्ठ नेता अरविंद बागुल, देवमन निकुम, दिलीप शिंदे, संजय निकुम, रामू पदमोर, रमेश येसिकर, सुदेश भावसार, गोकुल पदमोर, भारत पाटिल, फारुक ठेकेदार, अजहर शेख, विकास पवार सहित मोरतलाई के समस्त वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उक्त कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात की।
तीनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि भाजपा में शामिल होने की खबरें पूर्णतः निराधार और भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि वे मूलतः कांग्रेसी थे, हैं और आगे भी कांग्रेसी ही रहेंगे। मोरतलाई में आयोजित कार्यक्रम समाज का था, जिसमें पार्टी राजनीति से ऊपर उठकर सहभागिता की गई थी। कार्यक्रम का किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं था।
वरिष्ठ नेताओं ने इस भ्रामक प्रचार की निंदा करते हुए जनता से अपील की कि किसी प्रकार की अफवाहों पर विश्वास न करें और संगठन की एकता बनाए रखें।
(रिपोर्ट : राजेश नाहर,)
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
