UP board result 2025 : इंटरमीडिएट परीक्षा में 81.15 फीसदी बच्चे पास, छात्राओं ने मारी बाजी


up board result 2025

UP board result 2025 : उत्तर प्रदेश बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा में 81.15 फीसदी बच्चे पास हुए। इसमें बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, बालकों के मुकाबले 9.77 प्रतिशत अधिक रहा।

 

यूपी बोर्ड मुख्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणामों की घोषणा करते हुए शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) डॉक्टर महेंद्र देव ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 13,87,263 बालक सम्मिलित हुए। इनमें से 10,62,616 छात्र उत्तीर्ण हुए और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 रहा। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 12,11,297 बालिकाएं शामिल हुईं जिसमें से 10,46,158 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं और इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 86.37 रहा। इस तरह से संपूर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत, बालकों की तुलना में 9.77 प्रतिशत अधिक है।

 

देव ने बताया कि उप्र बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 25,98,560 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें संपूर्ण परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 रहा।

 

उन्होंने बताया कि 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच 8,140 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न कराई गई इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 56,066 परीक्षकों द्वारा संपन्न कराया गया।

edited by : Nrapendra Gupta 



Source link

Leave a Reply

Back To Top