CM मोहन यादव लाड़ली बहनों को आभार पत्र और उपहार का देंगे संदेश


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में रक्षा बंधन के पूर्व लाड़ली बहना हितग्राहियों का आभार उपहार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रक्षा बंधन और सावन उत्सव थीम पर केन्द्रित यह कार्यक्रम चयनित जिलों में होगा। एक से 17 अगस्त के मध्य 11 जिले सिंगरौली (चितरंगी), सतना, दमोह (जबेरा), नरसिहंपुर, बालाघाट, मंडला, बैतूल (भैंसदेही), श्योपुर, टीकमगढ़, अनूपपुर और डिण्डोरी में आभार सह उपहार कार्यक्रम होगा।

ALSO READ: फ्यूचर रेडी मध्य प्रदेश में सरकार का सहयोग एवं जनता का साथ उद्योगिक विकास का आधार: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
इसके तहत मुख्यमंत्री डॉ. यादव लाभार्थी महिलाओं को आभार पत्र और उपहार का संदेश देंगे। साथ ही मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाएंगे और उनसे चर्चा करेंगे। कार्यक्रम की थीम रक्षा बंधन, सावन उत्सव पर केन्द्रित होगी। कार्यक्रम स्थल पर लाड़ली बहनों के लिए झुले लगाए जाएंगे।

ALSO READ: लाड़ली बहनों को CM मोहन यादव का बड़ा तोहफा, 450 रुपए में मिलेगा गैस सिलेंडर
कार्यक्रमों में 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान के तहत पौधारोपण एवं स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।शेष जिलों में मंत्रीगण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम होगा।



Source link

Leave a Reply

Back To Top