इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर के पेड़ पर मरीज ने लगाई फांसी, जेब से निकली ये पर्ची


इंदौर के एमवाय अस्पताल परिसर में एक मरीज ने फांसी लगा ली। वह अपनी बीमारी से परेशान था। लोगों ने जब फांसी पर लटका शव देखा तो चौंककर हैरान रह गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

मरीज की शिनाख्त सोनकच्छ निवासी महेश पिता लक्ष्मण के रुप में हुई है। वह 15 अप्रैल को इलाज के लिए इंदौर आया था और एमवाय अस्पताल में भर्ती था। महेश की मौत की खबर पुलिस ने परिजनों को दी।
 
महेश सुबह साढ़े आठ बजे अस्पताल से नीचे आया और पार्किंग वाले हिस्से में पहुंचा। वहां उनसे पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया। पुलिस ने शव को नीचे उतारा और जेब की तलाशी ली तो उसकी जेब से इलाज की पर्ची निकली। उस पर मृतक के भाई का नंबर लिखा था। पुलिसकर्मियों ने भाई को फोन लगाया और सूचना दी। इसके बाद परिजन इंदौर पहुंचे और शव को सोनकच्छ ले गए।
 
मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट तो नहीं मिला, लेकिन परिजनों ने बताया कि वह अक्सर बीमार रहता था और इससे वह परेशान हो चुका था। इंदौर में फांसी लगाने का यह दूसरा मामला है। इससे पहले एक कैदी ने शौचालय में जाकर फांसी लगा ली थी।
Edited By: Navin Rangiyal



Source link

Leave a Reply

Back To Top