
मंत्री श्रीमती संपतिया उईके एवं श्री नागर सिंह चौहान ने किया लोकार्पण
इंदौर/आलीराजपुर, 22 अप्रैल 2025 | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं आलीराजपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती संपतिया उईके तथा अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने आज रेवा सेवा केंद्र ककराना में मोबाइल मेडिकल यूनिट का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश व्यास, जिला पंचायत के सीईओ श्री प्रखर सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीरू सिंह ज्ञानी, नर्मदा समग्र न्यास सचिव श्री करण सिंह कौशिक सहित अनेक अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्रीमती उईके ने कहा कि उनका मां नर्मदा से गहरा भावनात्मक लगाव है और वे वर्ष 2008 से नर्मदा समग्र न्यास से जुड़ी हैं। उन्होंने बताया कि स्व. अनिल माधव दवे जी के मार्गदर्शन में मंडला जिले से प्रारंभ हुई नदी एम्बुलेंस सेवा अब आलीराजपुर में चलित चिकित्सा सेवा के रूप में एक नई दिशा ले रही है। यह यूनिट जनजातीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को घर के पास स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी, जो इस क्षेत्र के लिए एक वरदान सिद्ध होगी।
श्रीमती उईके ने यह भी घोषणा की कि ककराना के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अब उप स्वास्थ्य केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने माझगांव डॉक शिप बिल्डर्स का सीएसआर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वीकृत सिंचाई परियोजना से जिले के 540 गांवों को सिंचाई के लिए जल उपलब्ध कराया जाएगा।
मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने बताया कि क्षेत्र में पूर्व से दो नदी एम्बुलेंस सेवाएं संचालित हैं, जिनमें एक जननी एक्सप्रेस के रूप में कार्य कर रही है। नई मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रतिदिन 15 किलोमीटर चलकर विभिन्न गांवों में पहुंचेगी और औषधियों सहित प्राथमिक उपचार प्रदान करेगी। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से आग्रह किया कि जल गंगा संवर्धन हेतु अपने सरपंचों व सचिवों के साथ मिलकर कार्य योजना बनाएं। साथ ही उन्होंने स्कूल चलो अभियान के तहत सभी पालकों से अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजने की अपील की।
इस अवसर पर नर्मदा समग्र न्यास के सीईओ श्री कार्तिक सप्रे ने स्वागत भाषण देते हुए बताया कि स्व. अनिल माधव दवे जी की प्रेरणा से प्रारंभ हुई नदी एम्बुलेंस सेवा विगत 10 वर्षों में 85,000 से अधिक रोगियों का सफलतापूर्वक उपचार कर चुकी है, जिनमें से 6,000 से अधिक मरीजों का इलाज केवल पिछले वर्ष में हुआ है।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि श्री जयपाल खरत, स्वास्थ्य विभाग के डॉ. देवेंद्र सुनहरे, डॉ. प्रकाश धोके, श्री विजय बघेल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
