traffic Awareness : सोनाली सोनी का अनोखा अंदाज इंदौर को ट्रैफिक मैनेजमेंट में बनाएगा नंबर वन


देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर अब ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी नंबर वन बनेगा। वह भी एक ट्रैफिक पुलिस की महिला जवान की पहल से। इस महिला जवान का लोगों को ट्रैफिक नियम समझाने का अंदाज भी अनोखा है। ट्रैफिक पुलिस की महिला जवान सोनाली सोनी अपनी सुरीली आवाज में लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने की समझाइश देती हैं। 

ALSO READ: शिवसेना ने उद्धव ठाकरे को कहा आधुनिक दुर्योधन, राज ठाकरे का नाम लेकर साधा निशाना

यातायात के नियमों को समझने के लिए इंदौर की ट्रैफिक पुलिस का एक अलग और नया तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने आए वीडियो में ट्रैफिक पुलिस की महिला जवान सोनाली सोनी शहर के गीता भवन चौराहे पर सुपरहिट बॉलीवुड सॉन्ग ‘किसी राह पर.. किसी मोड़ पर..’ का अनोखा वर्जन गाकर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक करती नजर आ रही हैं। 

 

पुलिस जवान सोनाली सोनी ने गाने में जो बदलाव किए हैं वे हैं- ‘कहीं चल न देना सिग्नल तोड़ कर..’ है। जैसे ही सिग्नल रेड होता है। सोनाली माइक लेकर सड़क पर आती हैं और लोगों को गाने के अंदाज में जागरूक करने का प्रयास करती हैं। वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीर तक सड़क किनारे सोनम की आवाज में गाना सुन रहे हैं। इंदौरवासी सोनाली की इस पहल की सराहना भी खूब कर रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस की इस पहल को लोगों की भी खूब  सराहना मिल रही है।

 

यातायात पुलिस का प्रयास है कि जिस तरह इंदौर देश में स्वच्छता में नंबर वन स्थान पर है, उसी तरह यातायात में भी नंबर वन बन सके। साथ ही, लोग यातायात नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक बनें। Edited by: Sudhir Sharma



Source link

Leave a Reply

Back To Top