
        
    Amit Shah in Jammu and Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में जारी विकास परियोजनाओं और वर्तमान सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए मंगलवार को यहां 2 बैठकों की अध्यक्षता की। अधिकारियों ने बताया कि शाह ने यहां राजभवन में विकास समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। शाह की जम्मू-कश्मीर की 3 दिवसीय यात्रा का आज आखिरी दिन है।
अधिकारियों ने बताया कि राजभवन में आयोजित विकास समीक्षा बैठक में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय एवं जम्मू-कश्मीर सरकार के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया। विकास परियोजनाओं/कार्यों की यह समीक्षा बैठक 2 घंटे चली। उसके बाद इस केंद्रशासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति का जायजा लेने के लिए शाह की दूसरी समीक्षा बैठक हुई। दूसरी बैठक ढाई घंटे तक चली।ALSO READ: अमित शाह का दावा, 3 और समूहों ने हुर्रियत से खुद को अलग किया
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला बैठक में नहीं थे : अधिकारियों ने बताया कि हालांकि मुख्यमंत्री अब्दुल्ला सुरक्षा समीक्षा बैठक का हिस्सा नहीं थे जिसमें पुलिस और सेना एवं अन्य सुरक्षा बल एजेंसियों के शीर्ष अधिकारियों ने भाग लिया था। गृहमंत्री ने जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने में सुरक्षा एजेंसियों के काम की सराहना की और उनसे सतर्कता बढ़ाने को कहा। शाह सोमवार शाम कश्मीर घाटी पहुंचे थे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी तथा जनता दल यूनाइटेड जैसे सहयोगी दलों के नेताओं से मुलाकात की।ALSO READ: आपके मरने से किसी को खुशी नहीं होती, अमित शाह ने नक्सलियों से हथियार डालने का आग्रह किया
सोमवार को पहुंचने के तत्काल बाद शाह ने कीर्ति चक्र से सम्मानित पुलिस उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट की विधवा और उनके 20 महीने के बेटे से मुलाकात की थी। हुमायूं मुजम्मिल भट ने 2023 में आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। राजभवन जाने से पहले केंद्रीय गृहमंत्री ने दिवंगत पुलिस अधिकारी के पिता एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) गुलाम हसन भट के साथ करीब 20 मिनट बिताए।ALSO READ: गृहमंत्री अमित शाह आज से जम्मू-कश्मीर के दौरे पर, सुरक्षा स्थिति एवं विकास पहलों की करेंगे समीक्षा
मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित हुमायूं मुजम्मिल भट उन 4 सुरक्षाकर्मियों में शामिल थे सितंबर 2023 में दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के गदूल गांव के आसपास घने जंगलों में आतंकवादियों से लड़ते हुए शहीद हो गए। शाह की यात्रा के मद्देनजर पूरे कश्मीर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और बड़ी संख्या में सशस्त्र कर्मियों को तैनात किया गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta

 
			 
			 
			