Gold Rate : 200 रुपए सस्ता हुआ सोना, महंगी हुई चांदी



स्थानीय बाजारों में कमजोर मांग के बीच मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए गिरकर 91,250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 91,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपए गिरकर 90,800 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबार में यह 91,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

 

हालांकि पिछले 5 सत्रों की गिरावट के बाद चांदी की कीमतों में उछाल आया और यह 200 रुपए बढ़कर 92,700 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई, जबकि इसका पिछला बंद भाव 92,500 रुपए प्रति किलोग्राम था। इस बीच, विदेशी बाजारों में हाजिर सोना 0.82 प्रतिशत बढ़कर 3,007.60 डॉलर प्रति औंस हो गया।

 

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस और मुद्रा), जतिन त्रिवेदी ने कहा कि रुपए की कमजोरी ने तेजी को और बढ़ाया, जिससे सोने में तेजी के साथ सकारात्मक कारोबार हुआ। डॉलर इंडेक्स के 102 अंक के आसपास रहने से वैश्विक धारणा सतर्क रही, जिससे सर्राफा कीमतों पर कोई खास असर नहीं पड़ा।’’

 

त्रिवेदी ने कहा कि हालांकि, शुल्क तनाव, मुख्य कारक बना रहा, क्योंकि अमेरिकी व्यापार उपायों के खिलाफ चीन के आक्रामक रुख ने सुरक्षित-पनाहगाह के रूप में इसकी मांग को फिर से जगा दिया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक-जिंस सौमिल गांधी के अनुसार, बाजार प्रतिभागी इस सप्ताह के व्यापक आर्थिक आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें बुधवार को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नवीनतम नीतिगत बैठक के नतीजे भी शामिल हैं।

ALSO READ: 2025 Maruti Suzuki Grand Vitara नए अवतार में, शुरुआती कीमत 11.42 लाख, जानिए क्या हुए बदलाव

गांधी ने कहा कि इसके अलावा, बृहस्पतिवार को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और शुक्रवार को उत्पादक मूल्य सूचकांक भी फेडरल रिजर्व नीति के भविष्य के मार्ग के बारे में संकेत देंगे। एशियाई कारोबारी घंटों में हाजिर चांदी 0.69 प्रतिशत बढ़कर 30.29 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। भाषा Edited by: Sudhir Sharma



Source link

Leave a Reply

Back To Top