दिल्ली में 7 वर्षीय बच्ची की गला रेतकर हत्या, पिता और उसके परिचित पर संदेह



7 year old girl murdered:  बाहरी उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में 7 वर्षीय बच्ची की उसके घर में गला रेतकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। नई दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना के बारे में शनिवार शाम उस समय पता चला जब गश्ती दल ने घर के बाहर भीड़ देखी। गश्ती दल का एक हेडकांस्टेबल घर के अंदर गया और पाया कि खून से लथपथ बच्ची अचेत अवस्था में पड़ी है। उसने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने और अपने वरिष्ठों को सूचित किया। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर और टीम भेजी गईं तथा जांच शुरू कर दी।ALSO READ: उत्तर प्रदेश में घर में घुसकर मां और बेटी की हत्या

 

घर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची का पिता प्रेम सिंह (32) और उनका परिचित रंजीत घटना के समय इलाके से निकलते दिखाई दे रहे हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं। सिंह मूलरूप से बिहार के पटना का निवासी है और मजदूरी करता है। उसकी पत्नी मुस्कान (32) दिल्ली के लिबासपुर में एक कारखाने में काम करती है।ALSO READ: औरैया में भी मेरठ जैसा मामला, पत्नी ने सुपारी देकर करवाई पति की हत्या

अधिकारी ने बताया कि दंपति की एक और बेटी है जिसकी उम्र 9 साल है। अधिकारी ने बताया कि फॉरेंसिक और अपराध टीम ने घटनास्थल की जांच की और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए जहांगीरपुरी के बीजेआरएम अस्पताल भेज दिया गया।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top