प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति, क्योंकि….


narendra modi

Prime Minister Narendra Modi in Gujarat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में 'लखपति दीदी सम्मेलन' (Lakhpati Didi Sammelan) में कहा‍ कि मैं दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति हूं क्योंकि मेरे पास करोड़ों माताओं और बहनों का आशीर्वाद है। महिला दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार महिलाओं के लिए काम करती है। हमने हजारों शौचालय बनवाए और महिलाओं को सम्मान दिया। 

 

बलात्कार के लिए मृत्युदंड का प्रावधान : प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के नवसारी में कहा कि भारत महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। महिलाओं के लिए सम्मान और सुविधा सरकार के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने ‘तीन तलाक’ के खिलाफ कड़ा कानून बनाया और लाखों मुस्लिम महिलाओं की जिंदगी बर्बाद होने से बचाई। इतना ही नहीं मेरी सरकार ने बलात्कार जैसे जघन्य अपराध के लिए मृत्युदंड का प्रावधान करने के वास्ते कानून में बदलाव किया। महिलाओं के विरुद्ध अपराधों से निपटना हमारी प्राथमिकता है। ALSO READ: महिला दिवस पर PM मोदी ने किया नारी शक्ति को सलाम

 

उन्होंने कहा कि अमूल और लिज्जत पापड़ जैसे ब्रांड महिलाओं द्वारा संचालित सफल व्यवसायों के उदाहरण हैं। मोदी ने कहा कि गांधीजी (राष्ट्रपिता महात्मा गांधी) ने कहा था कि भारत की आत्मा उसके गांवों में बसती है, लेकिन मैं इसमें यह जोड़ना चाहूंगा कि महिलाएं हमारे ग्रामीण क्षेत्रों की आत्मा हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)

Edited by: Vrijendra Singh Jhala 



Source link

Leave a Reply

Back To Top