क्या फरवरी में अमेरिका जाएंगे पीएम मोदी, ट्रंप ने किया दावा


modi trump friendship
PM Modi US Visit : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उनके साथ बैठक के लिए संभवत: फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप के पहले कार्यकाल में उनकी आखिरी विदेश यात्रा भारत की थी। ALSO READ: PM मोदी ने की डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

 

ट्रंप ने सोमवार को फ्लोरिडा से ‘ज्वाइंट बेस एंड्रयूज’ लौटते समय एयर फोर्स वन विमान में पत्रकारों से कहा कि आज सुबह मेरी उनसे लंबी बातचीत हुई। वह संभवतः अगले महीने फरवरी में व्हाइट हाउस आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोमवार को फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछे जाने पर कहा कि सभी विषयों पर चर्चा हुई।

 

पहले कार्यकाल के दौरान मोदी और ट्रंप के बीच गहरी दोस्ती थी। दोनों ने एक दूसरे की नीतियों की जमकर सराहना की थी। भारत ने उस दौरान मेक इन इंडिया का नारा दिया था तो अमेरिका का जोर अमेरिका फर्स्ट पर था। दोनों ने सितंबर 2019 में ह्यूस्टन और फरवरी 2020 में अहमदाबाद में दो अलग-अलग रैलियों में हजारों लोगों को संबोधित किया था।

 

अभी भी दोनों दिग्गजों में मित्रवत संबंध हैं। नवंबर 2024 में ट्रंप की शानदार चुनावी जीत के बाद मोदी उनसे बात करने वाले विश्व के तीन शीर्ष नेताओं में शामिल थे।

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी चुनाव में जीत के बाद सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्रंप को बधाई दी थी। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा था कि मेरे मित्र डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक चुनावी जीत पर हार्दिक बधाई। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं, मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं।

 

मोदी ने इस पोस्ट के साथ ही 4 फोटो भी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों से दोनों दिग्गजों के बीच प्रगाड़ संबंधों का पता चलता है। भारत को उम्मीद है कि ट्रंप राज में भारत और अमेरिका के संबंध नई ऊंचाई पर पहुंचेंगे। 

Edited by : Nrapendra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top