घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में तेजी, NIFTY ऑलटाइम हाई



share market news : विदेशी पूंजी प्रवाह और अमेरिकी बाजारों में तेजी के बीच मंगलवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में लगातार तीसरे सत्र में तेजी रही और निफ्टी अपने नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया।

 

बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 185.55 अंक चढ़कर 80,850.41 अंक पर पहुंच गया। एनएसई निफ्टी 63.35 अंक की बढ़त के साथ 24,650.05 अंक के नए सर्वकालिक शिखर पर रहा।

 

इन शेयरों में तेजी : सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से भारती एयरटेल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील, अदाणी पोर्ट्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, स्पाइस जेट और टाइटन के शेयर सबसे अधिक मुनाफे में रहे। पावर ग्रिड, लार्सन एंड टूब्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों को नुकसान हुआ।

स्पाइस जेट का शेयर 7 फीसदी बढ़ा : विमानन कंपनी स्पाइसजेट का शेयर मंगलवार को सात प्रतिशत से अधिक चढ़ गया। बीएसई पर शेयर 7.35 प्रतिशत चढ़कर 60 रुपए पर पहुंच गया। कंपनी के वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही का एकल मुनाफा छह गुना बढ़कर 119 करोड़ रुपए होने की जानकारी देने के एक दिन बाद शेयर में तेजी आई। 2023 की इसी तिमाही में कंपनी ने 16.85 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाया था।

 

क्या है विदेशी बाजारों का हाल : एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा जापान का निक्की फायदे में रहे जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।

 

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में सोमवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 2,684.78 करोड़ रुपए की कीमत के शेयर खरीदे। (भाषा)

Edited by : Nrapendra Gupta 



Source link

Leave a Reply

Back To Top