CWC की बैठक में पहलगाम हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित


rahul gandhi

CWC meeting : कांग्रेस की शीर्ष नीति निर्धारक इकाई कार्यसमिति (CWC) की गुरुवार को बैठक हुई जिसमें कुछ क्षण मौन रखकर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। पार्टी के पुराने मुख्यालय 24, अकबर रोड पर हुई इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge), पार्टी संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कार्यसमिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।ALSO READ: सिंधु जल संधि पर रोक से खुश हुए निशिकांत दुबे, कहा बिना पानी मरेंगे पाकिस्तानी

 

राहुल गांधी इस हमले के बाद अपना अमेरिका दौरा बीच में ही रद्द करके स्वदेश लौट आए और इस बैठक में शामिल हुए। कांग्रेस नेताओं ने कुछ पल मौन रखकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। आतंकवादियों ने 22 अप्रैल, मंगलवार को दोपहर में कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर गोलीबारी की जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक थे।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top