
क्या फ़ोटो सेशन से पहले ही फेल गया रायता….?
क्या जीवदया सिर्फ एक फोटो सेशन बनकर रह गई?
कार्यक्रम से 20 मिनट पहले सूचना देकर नगर परिषद ने सबको चौंकाया!
पेटलावद, 23 अप्रैल 2025 | स्रोत: एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
नगर परिषद पेटलावद द्वारा 22 अप्रैल को आयोजित किया जाने वाला “जीवदया की ओर एक कदम” कार्यक्रम अचानक स्थगित कर दिया गया, जिससे नगर के प्रबुद्धजन, जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संस्थाएं हतप्रभ रह गईं।
जानकारी के अनुसार, नगर में पक्षियों को जल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर परिषद द्वारा सकोरे (पानी के पात्र) लगाए जाने थे। इस नेक पहल के तहत नगर परिषद की सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी द्वारा नगर के समस्त पार्षदों, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं अधिकारियों को 11:45 बजे व्हाट्सएप के माध्यम से औपचारिक आमंत्रण भेजा गया। आमंत्रण में कार्यक्रम का समय शाम 4:00 बजे बताया गया था।
हालांकि, कार्यक्रम शुरू होने से ठीक 20 मिनट पूर्व, एक और संदेश सीएमओ द्वारा भेजा गया, जिसमें कार्यक्रम को स्थगित करने की जानकारी दी गई। इस अचानक आए निर्णय ने आमंत्रित सभी लोगों को चौंका दिया। लोगों ने सवाल उठाया कि यदि कार्यक्रम स्थगित ही करना था, तो इसकी सूचना समय रहते क्यों नहीं दी गई?
इस पूरे घटनाक्रम से नगर में असंतोष और आलोचना का माहौल बन गया है। जनचर्चा में यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सिर्फ एक औपचारिकता और फोटो सेशन भर था? क्या वास्तव में नगर परिषद जीवदया जैसे महत्वपूर्ण विषय को गंभीरता से ले रही है?
सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या नगर परिषद कभी समयबद्ध और जनहितैषी कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दे पाएगी, या फिर ऐसे प्रयास महज दिखावा बनकर रह जाएंगे?
रिपोर्ट: निलेश सोनी |
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.