
“रंगमंच मेरी माँ है” – अखिलेन्द्र मिश्रा
इंदौर, 21 अप्रैल 2025 | एस.डी. न्यूज़ एजेंसी
महेश्वर एवं मांडव में चल रही फिल्म की शूटिंग से लौटते समय सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेता एवं रंगकर्मी अखिलेन्द्र मिश्रा इंदौर प्रेस क्लब पहुँचे। इस अवसर पर पत्रकारों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने रंगमंच, सिनेमा और साहित्य से जुड़े विविध विषयों पर अपने विचार साझा किए।
प्रेस क्लब में उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी एवं कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी ने उनका स्वागत किया। साथ ही मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शिखा जैन, एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मणिमाला शर्मा भी इस स्वागत समारोह में शामिल रहे।
अखिलेन्द्र मिश्रा ने कहा, “रंगमंच मेरी माँ है। मेरी पहचान रंगमंच से बनी और यहीं से फिल्म जगत की ओर मेरी यात्रा शुरू हुई। रंगमंच ने ही मुझे एक अभिनेता और इंसान के रूप में तराशा है।” उन्होंने यह भी कहा कि, “आज के समय में ऐतिहासिक पात्रों को आमजन तक पहुँचाना अत्यंत आवश्यक है, और मैं उसी दिशा में कार्यरत हूँ।”
कार्यक्रम का संयोजन मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ द्वारा किया गया।
गौरतलब है कि अखिलेन्द्र मिश्रा ने दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक ‘चंद्रकांता’ में क्रूर सिंह, ‘सरफ़रोश’ में मिर्ची सेठ, और ‘लगान’ में अर्जन जैसे यादगार किरदार निभाए हैं। वर्तमान में वे स्वामी विवेकानंद के जीवन पर आधारित एकल नाटक का मंचन कर देशभर में ख्याति प्राप्त कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अब तक तीन पुस्तकें – ‘अखिलामृतम्’, ‘अभिनय, अभिनेता और अध्यात्म’, तथा ‘आत्मोत्थानम्’ भी लिखी हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. सुधा चौहान, पत्रकार सुधाकर सिंह, मुकेश तिवारी, मार्टिन पिंटो, सुरभि भावसार, बालकृष्ण मुळे, नवीन मौर्य, संदीप जैन, सौरभ सिंह पंवार, लोकेश पाल, अशोक गौड़, अंशिका गुप्ता, मोहित मंडलोई सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
अंतिम युद्ध – विजय वर्मा
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.