16 वां जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

16 वां जिला स्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

20 छात्र -छात्राऐं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,समाजसेवी हुए सम्मानित

सागर/ज्ञानप्रवाह न्यूज – जैन मिलन मकरोनिया क्षेत्र क्रमांक 10 के तत्वावधान में, 16 वां जिलास्तरीय जैन प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन रविंद्र भवन सागर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक शैलेन्द्र जैन सागर, विधायक इंजी.प्रदीप लारिया नरयावली, समारोह गौरव महेंद्र जैन ग्वालियर राष्ट्रीय महामंत्री संगठन भारतीय जैन मिलन, कार्यक्रम अध्यक्ष अतिवीर कमलेंद्र जैन वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारतीय जैन मिलन, विशिष्ट अतिथि श्रीमती ज्योति जैन प्रांतीय अध्यक्ष महिला ईकाई वैश्य महासम्मेलन महासम्मेलन ,पूर्व विधायक सुनील जैन प्रांतीय अध्यक्ष अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन परिषद ,पूर्व सभापति सुदेश जैन गुड्डू भैया,क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में सानंद संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में सबसे पहले अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण,चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन किया गया,इसके पश्चात महावीर प्रार्थना एवं मंगलाचरण के साथ ही सम्मान कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। उपस्थित सभी मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी का सम्मान जैन मिलन मकरोनिया के सदस्यों द्वारा किया गया।

स्वागत उपरांत शाखा अध्यक्ष सुरेश जैन द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा मेधावी छात्राओं का एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों पीएससी एवं यूपीएससी में चयनित अधिकारियों का सम्मान किया गया। सभी का सम्मान मोमेंट मेडल प्रमाण पत्र एवं सम्मान पट्टी से किया गया कुल मिलाकर समारोह में 200 प्रतिभावान का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के पुण्यार्जक दिनेश जैन कर्रापुर , प्रमोद भायजी, दीपेश अनु श्री किडस वियर , श्रीमती रीता सुरेश जैन थे। इस जिलास्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में क्षेत्र क्रमांक 10 के राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ ही शाखों के अध्यक्ष सचिव मंत्री एवं सदस्यों ने भाग लिया। सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की एवं जैन मिलन मकरोनिया की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुलझारी लाल जैन, हीरालाल जैन, कपिल मलैया, इंजी.महेश जैन एसडीओ, राजेश जैन,पी सी जैन,रविंद्र जैन निशिकांत सिंघई,डी के जैन,हेमचंद्र जैन,सुमत,अशोक जैन ट्रान्सपोर्ट,सम्पत जैन, मनीष विद्यार्थी मीडिया प्रभारी अजीत जैन बैंक,अमित जैन हैंडलूम, प्रसून जैन, संतोष जैन बैंक अरविंद  नागरिक आपूर्ति  निगम, संजय जैन शिक्षक, अशोक जैन पटवारी,अरुण घुवारा, महेश छुल्ला,दिलीप सिंघई,राजेश सिंघई‌,राकेश छुल्ला, दीपेश जैन के साथ साथ बड़ी संख्या में वीर एवं वीरांगनाएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ.अरविंद जैन प्राचार्य द्वारा किया गया कार्यक्रम के पश्चात मेधावी छात्रों के साथ आए अभिभावकों एवं अतिथियों के द्वारा वात्सल्य भोज का आनंद लिया अंत में रविंद्र जैन मंत्री द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया एवं अरिहंत स्थिति के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Back To Top