सभी पंथ समाज के हित में काम करने वाले मिहिर गांधी को समर्थन करे
सोलापूर/ज्ञानप्रवाह न्यूज –भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई महाराष्ट्र अंचल के अध्यक्षीय चुनाव हेतु समाजरत्न युवा नेतृत्व मिहिर बाहुबली गांधी अकलूज निवासी इनका नाम आगे आया है।
श्री सकल दिगम्बर जैन समाज के गौरवशाली अकलूज निवासी मिहिर गांधी वास्तविकता में समाज एवं धर्म के कल्याणार्थ हेतु उचित उम्मीदवार हैं। भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी महाराष्ट्र अंचल के समस्त सम्माननीय सदस्यों से विनम्र निवेदन एवं अनुरोध है कि मिहिर गांधी को निर्विरोध अध्यक्षपद पर निर्वाचित करके धर्म की प्रभावना में अभिवृद्धि कराने का कष्ट करें क्योंकि महाराष्ट्र अंचल की आन बान शान का विषय है।
मिहिर गांधी इनका नाम जिन महानुभावोंने अध्यक्षपद के लिये आगे किया है, प्रथमतः उन व्यक्तीयों को साधुवाद धन्यवाद देता हु क्यों की हमें यह व्यक्ती साधारण नहीं लगते, उनकी सोच को सॅलूट,पंथवाद छोडकर सभी पंथ समाज के हित में काम करने वाले मिहिर गांधी जैसा व्यक्तीमत्व उनके पास है और मिहिर गांधी समाज के सभी जाती को लेकर चलने वाला इन्सानही नहीं तो उनके रूप में समाजसेवी नेता है।
पिछले अनेक साल से श्री सन्मती सेवा दल के माध्यम से अनेक प्राचीन जैन मंदिर के जीर्णोद्धार एवं मुनि निवास निर्मिती करने वाले मिहिर गांधी ही परफ़ेक्ट उम्मीदवार है ऐसा प्रा.मनीष शहा सभासद श्री भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई,महाराष्ट्र अंचल ,माजी अध्यक्ष श्री सन्मती सेवा दल इन्होने अपना समर्थन देते हुए कहा है।
नई जनरेशन बागडोर संभालेंगे – वीरकुमार दोशी
टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप जीती….
अपने शानदार परफॉर्मेंस के बाद भी कप्तान रोहित शर्मा एवं विराट कोहली ने T 20 से संन्यास ले लिया और संदेश दिया कि अब नई जनरेशन बागडोर संभाले.
सही समय पर अगर नई जनरेशन को बागडोर दी जाए तो ही टीम का विकास होता है, तो ही समाज का विकास होता है, तो ही संस्था का विकास होता है,तो ही देश का विकास होता है.सही समय पर मिहीर गांधी जैसे युवाओं को आगे लानेके लिए समाज की समस्त ट्रस्ट, सभा, महासभा में अब युवाओं को आगे आना चाहिए तो ही समाज का विकास होगा इसीलिए मिहिर गांधी के लिये भारत वर्षीय दिगम्बर जैन तीर्थ क्षेत्र कमेटी मुंबई महाराष्ट्र अंचल के अध्यक्षीय चुनाव मे समर्थन देना जरूरी है – विरकुमार अनंतलाल दोशी सरपंच – सदाशिवनगर ग्रामपंचायत