विदेश में धर्मप्रभावना करेंगे डॉ.जीवन प्रकाश जैन

विदेश में धर्मप्रभावना करेंगे डॉ.जीवन प्रकाश जैन

जयपूर /ज्ञानप्रवाह न्युज,दि. 26 अगस्त 2025 – अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जीवन प्रकाश जैन इस वर्ष जैनधर्म की प्रभावना हेतु अमेरिका में अपना 15 दिवसीय प्रवास करेंगे। आप एक जैन स्कॉलर के रूप में जैन समाज ऑफ यू.एस.ए.-न्यूजर्सी के द्वारा आमंत्रित किये गये हैं।

ज्ञात होवे कि जैनधर्म में सबसे महान पर्व दशलक्षण पर्व को कहा गया है। इसका दूसरा नाम पर्यूषण पर्व भी समाज में चिर-परिचित है। प्रतिवर्ष यह पर्व भादों शुक्ला पंचमी से भादों शुक्ला चतुर्दशी तक मनाया जाता है और आश्विन कृ. एकम् को पूरे विश्व में यह दिवस क्षमावणी के रूप में सभी भक्तजन एक-दूसरे से वर्षभर की गलतियों के प्रति क्षमायाचना करते हुए इसे मनाते हैं। यह दिवस वर्तमान में पूरे विश्व में क्षमा दिवस के रूप में प्रचलित हो रहा है।

ऐसा यह पर्व जिसे जैनधर्म की सर्वोच्च साध्वी गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी अनादिनिधन पर्व कहती हैं। उनका यह मानना है कि जैन आगम पुराणों में कुछ ऐसे त्योहार हैं जो अनादिकाल से इस सृष्टि पर मनाये जाते रहे हैं। उन्हीं में दशलक्षण पर्व,अष्टान्हिका पर्व प्रमुख हैं।

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद् के राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन जयपुर ने अवगत कराया कि ऐसे इस महान पर्व में पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी के संघस्थ शिष्य डॉ.जीवन प्रकाश जैन का अमेरिका जाकर धर्म की प्रभावना करना समस्त जैन समाज के लिए गौरवपूर्ण है। डॉ.जैन अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन युवा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ ही जम्बूद्वीप-हस्तिनापुर, अयोध्या, मांगीतुंगी (नासिक) एवं अनेकों राष्ट्रीय स्तरीय दिगम्बर जैन समितियों में उच्च पदस्थ हैं। विशेषरूप से आप उत्तरप्रदेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय से सम्बद्ध उत्तरप्रदेश जैन विद्या शोध संस्थान-लखनऊ के भी सदस्य हैं। आपका व्यक्तित्व धार्मिक-सामाजिक एवं आध्यात्मिक गुणों से सहित है।

अमेरिका के वेस्ट न्यूयार्क स्थित जैन सेंटर के लिए आपका प्रस्थान दि.26 अगस्त 2025 को अयोध्या से हुआ है। पूर्व में भी आपके द्वारा अमेरिका के अनेकों जैन सेंटर्स यथा- अटलांटा, कैलीर्फोनिया, फ्लोरिडा, टेक्सास, फिनिक्स, प्रैंकलिन, न्यूयार्क आदि में जैनधर्म की प्रभावना हेतु प्रतिवर्ष जाना होता रहा है।

Leave a Reply

Back To Top