भगवान महावीर के निर्माण वर्ष पर होगी निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जैन मिलन की पंचम कोर कमेटी की बैठक संपन्न

भगवान महावीर के निर्माण वर्ष पर होगी निबंध प्रतियोगिता आयोजित

दमोह /ज्ञानप्रवाह न्यूज – जैन मिलन क्षेत्र क्रमांक 10 की पंचम कोर कमेटी की बैठक मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंत्री एड.कमलेन्द्र जैन,विशिष्ट अतिथि नेमचंद सराफ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आर.के.जैन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (महामंत्री सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर) एवं क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया की अध्यक्षता में जैन पंचायत भवन दमोह में संपन्न हुई। मंचासीन अतिथियों द्वारा चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्वलन एवं सामूहिक महावीर वंदना के साथ बैठक प्रारंभ हुई।

बैठक के प्रारंभ में क्षेत्रीय महामंत्री कविता ऋषभ जैन पिछली मीटिंग की कार्रवाई प्रस्तुत की। इसके बाद तीर्थंकर भगवान महावीर के 2550 में निर्माण वर्ष के अवसर पर आयोजित जीव दया पर चित्रकला प्रतियोगिता पोस्टर का विमोचन संभागीय शिक्षा अधिकारी डॉ मनीष वर्मा द्वारा किया गया जो सागर संभाग के विभिन्न स्कूलों में आयोजित की गई जिसकी जानकारी श्रीमती अर्चना जैन संयोजक ने दी।

इसके बाद अगस्त माह में भगवान महावीर निर्माण वर्ष द्वितीय प्रतियोगिता जीव दया निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर कमलेंद्र जैन द्वारा पोस्टर विमोचन के साथ प्रतियोगिता प्रभारी संजय जैन शक्कर द्वारा प्रतियोगिता के विषय में जानकारी दी गई। बैठक के द्वितीय सत्र में दमोह नगर की शाखाओं का कोर ग्रुप के सदस्यों एवं शाखा अध्यक्ष,मंत्री, कोषाध्यक्ष,प्रचार मंत्री एवं क्षेत्रीय संयोजक की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे करीब 50 पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में नियमित मासिक बैठक,कार्य योजना, क्रियान्वयन, संयोजन, समीक्षा के माध्यम से शाखा के कार्यक्रम आयोजन एवं सक्रियता किस प्रकार बनाय रखे अपने विचारों से अवगत कराया,भगवान महावीर स्वामी के क वे निर्वाण वर्ष में आयोजित प्रतियोगिता जिसमें अगस्त में भाषण प्रतियोगिता, सितंबर में संतो के सानिध्य में संगोष्टी,अक्टूबर में मैराथन दौड़ कार्यक्रम आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलेश जैन ने किया। पंच परमेष्टि स्तुति के साथ बैठक सम्पन्न हुई।जिसमे दमोह जिले की सभी शाखाओं के पदाधिकारी शामिल हुये।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्य अध्यक्ष संजय जैन शक्कर कोषाध्यक्ष प्रमोद जैन,श्रीमती मंजू सतभैया,प्रचार मंत्री मनीष विद्यार्थी, पटेरा शाखा अध्यक्ष नरेंद्र सराफ, सुधीर जैन डब्लू भैया ,महेश जैन, ऋषभ जैन स्टेशन मास्टर राष्ट्रीय संयोजक , राजेन्द्र बजाज, राजेन्द्र राही, डां जयकुमार जैन, वरिष्ठ शाखा से संतोष जैन मंत्री, जेके जैन कोषाध्यक्ष, वसुंधरा कॉलोनी महिला शाखा से शाह वंदना जैन अध्यक्ष, नेमीनगर शाखा से श्रीमती डाली जैन, सीमा जैन पदम जैन, नेहा बजाज कांच मंदिर शाखा से कल्पना जैन राष्ट्रीय संयोजका,श्रीमती वंदना सराफ राष्ट्रीय संयोजिका आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Back To Top