धीरज टोकस बने आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रदेश प्रभारी
जयपुर/ज्ञानप्रवाह न्यूज,दि 22 मई 2025। आम आदमी पार्टी ने राजस्थान के नए प्रदेश प्रभारी की घोषणा करते हुए दिल्ली के धीरज टोकस को नियुक्त किया है, बुधवार को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने राजस्थान सहित 10 से अधिक प्रदेशों के प्रभारी और सहप्रभारियों की नवीन घोषित नामों की सूची जारी की है जिसमें राजस्थान को भी शामिल किया गया है, इससे पहले दिल्ली के द्वारका से पूर्व विधायक विनय मिश्रा यह जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

पार्टी के पूर्व मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि धीरज टोकस दिल्ली के आरके पुरम की पूर्व विधायक प्रमिला टोकस के पति है और पार्टी स्थापना के समय से आम आदमी पार्टी में पूरी सक्रियता से जुड़े हुए है, धीरज टोकस के प्रदेश प्रभारी बनने से प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जोश है जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी, धीरज टोकस ने भी आगे बढ़कर सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद किया और साथ मिलकर आम आदमी पार्टी को राजस्थान में मजबूत करने की बात कही, साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन बुलाया जाएगा और सभी नए पुराने कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित कर नए संचार के साथ एवं सभी को एक मंच पर लाकर राजस्थान में आम आदमी पार्टी को एक मजबूत विकल्प के तौर पर प्रदेश की जनता के समक्ष रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रदेश में सदस्यता अभियान भी चलाया जाएगा और प्रदेश के विभिन्न मुद्दे शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, महंगाई, अत्याचार, बलात्कार जैसे मामलों पर प्रदेश की जनता के साथ मिलकर आंदोलन चलाया जाएगा।
गुरुवार को प्रदेश प्रभारी बनने के पश्चात् धीरज टोकस ने अभिषेक जैन बिट्टू से लगभग आधा घंटे वार्तालाप की और प्रदेश संगठन के बारे में जानकारी ली बल्कि खुद योजना भी साझा की, अगले सप्ताह वह जयपुर पहुंचकर अपना कार्यभार संभाल लेंगे और उसके पश्चात् कार्यक्रमों की रूप रेखा प्रस्तुत कर प्रदेश में संगठन को सक्रियता प्रदान करे।