Indian Overseas Bank ने कर्ज पर घटाई ब्याज दर 0.25 प्रतिशत, रेपो रेट 6 प्रतिशत करने का निर्णय



IOB reduced interest rate by 0.25 percent: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB) ने रेपो दर से संबद्ध ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी मौद्रिक नीति समिति (MPC) की हालिया बैठक में नीतिगत दर रेपो को 6.25 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत करने का निर्णय लिया।

 

बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती का निर्णय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पिछले सप्ताह भारतीय वस्तुओं के आयात पर 26 प्रतिशत शुल्क की घोषणा के बाद बढ़ती अनिश्चितताओं के बीच आया है। परिसंपत्ति देयता प्रबंधन समिति ने 11 अप्रैल को आयोजित अपनी बैठक में ग्राहकों को दर में कटौती का लाभ देने का निर्णय लिया है। बैंक ने रेपो से संबद्ध कर्ज पर ब्याज दर (आर्इपी) को 0.25 प्रतिशत की कटौती के साथ 9.10 प्रतिशत से घटाकर 8.85 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 12 अप्रैल, 2025 से प्रभावी होगी।(भाषा)

 

Edited by: Ravindra Gupta



Source link

Leave a Reply

Back To Top