
नई दिल्ली, 12 अप्रैल (एस.डी. न्यूज़ एजेंसी)।
पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस की लगातार बढ़ती कीमतों के विरोध में युवा कांग्रेस ने शनिवार को राजधानी दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें घट रही हैं, तब देश की जनता पर महंगाई का बोझ क्यों डाला जा रहा है?
इस मौके पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा,
“देश में करीब 100 करोड़ लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। जनता महंगाई की मार से कराह रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को इसकी कोई परवाह नहीं है। उनका ध्यान सिर्फ अपने उद्योगपति मित्रों की तिजोरी भरने में है।”
चिब ने आरोप लगाया कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आम जनता के लिए जीवन यापन करना दिन-ब-दिन मुश्किल होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम जरूरतों की वस्तुएं भी अब आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही हैं।
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से पेट्रोलियम उत्पादों के दाम तुरंत घटाने की मांग की।
Related
Discover more from SD NEWS AGENCY
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
