घाटकोपर में एक बड़ा होर्डिंग गिर गया और गंभीर हादसा हो गया
मुंबई नगर निगम के आंकड़ों के मुताबिक, इस हादसे में कुल 14 लोगों की मौत हो गई मुंबई/ज्ञानप्रवाह न्यूज,ता.१४/०५/२०२४- सोमवार 13 मई दोपहर को मुंबई में तूफानी बारिश हुई।शाम चार बजे के बाद तेज आंधी चलने लगी,जिससे हर तरफ धूल फैल गयी. इसके बाद देखा गया कि भारी बारिश हुई। तेज हवाओं के कारण घाटकोपर…